अज्ञात शव मिलने सनसनी, क्या आप इसे पहचानते हैं?



मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना अन्तर्गत परवा नवटोल के शंत नगर के बहियार मे एक लावारिस लाश मिली है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी है.

       लाश देखने से पता चलता है कि मृत युवक की उम्र करीब 28 वर्ष है और उसके दाहिने हाथ मे शंकर जी का चिन्ह एवम अँगरेजी मे TK लिखा हुआ है. जबकि मृतक के बाएं हाथ मे अँग्रेजी मे Sudha  लिखा हुआ है. लाश की पहचान नहीं हो पाई है जिससे फिलहाल यह भी पता करना मुश्किल हो रहा है कि युवक यहाँ कैसे और किस परिस्थिति में मृत पाया गया है?
      मुरलीगंज पुलिस ने मधेपुरा टाइम्स के माध्यम से सबों से अनुरोध किया है कि अगर इस शव की पहचान होती है तो मोबाइल नंबर 9431822772 पर इसकी सूचना देने का कष्ट करें.
((नि.सं.)
अज्ञात शव मिलने सनसनी, क्या आप इसे पहचानते हैं? अज्ञात शव मिलने सनसनी, क्या आप इसे पहचानते हैं? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 16, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.