मधेपुरा में करीब घंटे भर पहले आए आंधी-तूफ़ान और फिर बारिश के दौरान पुरैनी प्रखंड मुख्यालय में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसी परिवार का एक युवक घायल है.
मिली जानकारी के अनुसार तेज आंधी के दौरान पुरैनी मुख्यालय में सुरेश भगत नाम का वृद्ध (उम्र करीब 60 वर्ष) घर की छत पर कुछ सामान हटाने के क्रम में थे और ऊपर ही एक चदरा का छोटा घर बना हुआ था. अचानक तूफ़ान में छत का चदरा सुरेश भगत के गर्दन पर तेज गति से आ गिरा, जिससे उनकी गर्दन कट गई. परिजनों ने घायल को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, पर उन्हें बचाया न जा सका.
बताया गया कि इसी दौरान मृतक के पोते मौसम कुमार (उम्र करीब 24 वर्ष) का भी पैर बुरी तरह जख्मी हो गया.
उधर जिले के अन्य जगहों से भी आंधी-फूफान में नुकसान की खबर आ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार तेज आंधी के दौरान पुरैनी मुख्यालय में सुरेश भगत नाम का वृद्ध (उम्र करीब 60 वर्ष) घर की छत पर कुछ सामान हटाने के क्रम में थे और ऊपर ही एक चदरा का छोटा घर बना हुआ था. अचानक तूफ़ान में छत का चदरा सुरेश भगत के गर्दन पर तेज गति से आ गिरा, जिससे उनकी गर्दन कट गई. परिजनों ने घायल को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, पर उन्हें बचाया न जा सका.
बताया गया कि इसी दौरान मृतक के पोते मौसम कुमार (उम्र करीब 24 वर्ष) का भी पैर बुरी तरह जख्मी हो गया.
उधर जिले के अन्य जगहों से भी आंधी-फूफान में नुकसान की खबर आ रही है.
अभी-अभी: मधेपुरा में आई तेज आंधी बारिश में अपने घर के चदरे से गर्दन कटी, मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2016
Rating:


No comments: