मधेपुरा जिले के आदिवासी समाज के बहुत सारे लोगों में शराब की लत काफी पुरानी है और सरकार की शराबबंदी के बावजूद ये न तो बनाना और न ही सेवन करना छोड़ रहे हैं.
कुमारखंड प्रखंड के ग्राम पंचायत जोरगामा में लक्षमण किसकु पे. स्वर्गीय सोमरा किसकु के पास से 3 लीटर देशी शराब एवं मेहरू किसकु पे. मंगल मुरमुर के पास से 4 लीटर देशी शराब बरामद उत्पाद विभाग के सहयोग से पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बरामद किया गया.
सूत्रों के मुताबिक अभी भी जोरगामा में देशी शराब के निर्माण कार्य चलने की आशंका है और कई ऐसे परिवार जो वर्षों से देशी शराब बेचकर अपना घर चला रहे थे, वे अन्य धंधे को अपनाने के लिए सरकार के द्वारा पूर्ण सहयोग की प्रतीक्षा में हैं.
कुमारखंड प्रखंड के ग्राम पंचायत जोरगामा में लक्षमण किसकु पे. स्वर्गीय सोमरा किसकु के पास से 3 लीटर देशी शराब एवं मेहरू किसकु पे. मंगल मुरमुर के पास से 4 लीटर देशी शराब बरामद उत्पाद विभाग के सहयोग से पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बरामद किया गया.
सूत्रों के मुताबिक अभी भी जोरगामा में देशी शराब के निर्माण कार्य चलने की आशंका है और कई ऐसे परिवार जो वर्षों से देशी शराब बेचकर अपना घर चला रहे थे, वे अन्य धंधे को अपनाने के लिए सरकार के द्वारा पूर्ण सहयोग की प्रतीक्षा में हैं.
देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2016
Rating:

No comments: