मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के व्यवसायी अमित अग्रवाल की कार पर आज संध्या के पाँच बजकर बीस मिनट के आसपास अपराधियों द्वारा उस समय गोली चलाने की खबर है जब पर व्यवसायी त्रिवेणीगंज से मुरलीगंज जाने के क्रम मे कुमारखंड थाना के छरापट्टी नहर के पास से गुजर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार उस समय दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने व्यवसायी अमित अग्रवाल की मारूति कार (BR11X 8359) को लूटने के उद्येश्य से रूकवाना चाह, लेकिन जब व्यवसायी ने कार को भगाना चाहा तो अपराधियों ने पहले तो गाडी पर पत्थर फेंका और फिर भी जब कार नहीं रुकी तब अपराधियों ने बाईं तरफ से गोली चलाई, पर अमित बाल-बाल बच कर निकल गए. मामले को थाना में दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
मिली जानकारी के अनुसार उस समय दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने व्यवसायी अमित अग्रवाल की मारूति कार (BR11X 8359) को लूटने के उद्येश्य से रूकवाना चाह, लेकिन जब व्यवसायी ने कार को भगाना चाहा तो अपराधियों ने पहले तो गाडी पर पत्थर फेंका और फिर भी जब कार नहीं रुकी तब अपराधियों ने बाईं तरफ से गोली चलाई, पर अमित बाल-बाल बच कर निकल गए. मामले को थाना में दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है.
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
व्यवसायी की कार पर अपराधियों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2016
Rating:

No comments: