मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड में दो अलग अलग जगहों पर आग लगने से 8 घर जल कर राख में तब्दील हो गए. जिससे लगभग एक से डेढ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया है.
जानकारी के अनुसार परमानन्दपुर पंचायत स्थित बघोआ वार्ड नंबर 12 में विशो शर्मा के घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग से झबर शर्मा, बौकू शर्मा, दामोदर शर्मा, भुटाय शर्मा का जल कर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने रूपक शर्मा का घर तोड कर हटा दिया. आग लगने से घर में रखे कपडे, बर्तन, अनाज, साईकिल, के साथ साथ दो बकरी के बच्चे भी जलकर मर गए और साथ ही एक बछडा भी बुरी तरह झुलस गया.
दूसरी ओर कुमारखंड पंचायत के रामनगर वार्ड नंबर 3 मे मवेशियों के मच्छर भगाने के लिए जलाये गये अलाव की चिनगारी से बेचन साह के दो घर जलकर राख हो गए. घटना के बावत सीओ मनोज वर्णवाल ने बताया कि 7 पीड़ितों को आपदा के तहत एक एक क्विंटल अनाज और 6800 रूपया नगद राशि दी जा रही है.
जानकारी के अनुसार परमानन्दपुर पंचायत स्थित बघोआ वार्ड नंबर 12 में विशो शर्मा के घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग से झबर शर्मा, बौकू शर्मा, दामोदर शर्मा, भुटाय शर्मा का जल कर राख हो गया. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने रूपक शर्मा का घर तोड कर हटा दिया. आग लगने से घर में रखे कपडे, बर्तन, अनाज, साईकिल, के साथ साथ दो बकरी के बच्चे भी जलकर मर गए और साथ ही एक बछडा भी बुरी तरह झुलस गया.
दूसरी ओर कुमारखंड पंचायत के रामनगर वार्ड नंबर 3 मे मवेशियों के मच्छर भगाने के लिए जलाये गये अलाव की चिनगारी से बेचन साह के दो घर जलकर राख हो गए. घटना के बावत सीओ मनोज वर्णवाल ने बताया कि 7 पीड़ितों को आपदा के तहत एक एक क्विंटल अनाज और 6800 रूपया नगद राशि दी जा रही है.
आग लगने से 8 घर जल कर राख: लाखों की संपत्ति नष्ट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 08, 2016
Rating:
No comments: