भैया दूज पर बहन को सामान पहुंचा कर लौट रहे वार्ड नं. 21 के एक युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत, घटना पथराहा की
तेज रफ़्तार ने अभी-अभी फिर एक युवक की जान ले ली है. कुछ देर पहले घटी एक दुर्घटना में मधेपुरा-सिंहेश्वर रोड में पथराहा में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से मधेपुरा वार्ड नं. 21 के एक 35 वर्षीय युवक कमल किशोर यादव की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार युवक मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड के औराही अपनी बहन के घर से भैया दूज में सामान लेकर गया था और आज देर शाम मोटरसायकिल से मधेपुरा वापस आ रहा था. अभी रात के आठ बजे के आसपास वह जैसे ही पथराहा के पास पहुंचा कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. सड़क पर कराह रहे घायल युवक को बचाने के लिए एम्बुलेंस को भी फोन किया गया, पर एम्बुलेंस ससमय से नहीं पहुंची. लोगों ने उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया पर युवक कमल किशोर यादव को नहीं बचाया जा सका.
(रिपोर्ट: डॉ. आई.सी. भगत)
मिली जानकारी के अनुसार युवक मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड के औराही अपनी बहन के घर से भैया दूज में सामान लेकर गया था और आज देर शाम मोटरसायकिल से मधेपुरा वापस आ रहा था. अभी रात के आठ बजे के आसपास वह जैसे ही पथराहा के पास पहुंचा कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. सड़क पर कराह रहे घायल युवक को बचाने के लिए एम्बुलेंस को भी फोन किया गया, पर एम्बुलेंस ससमय से नहीं पहुंची. लोगों ने उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया पर युवक कमल किशोर यादव को नहीं बचाया जा सका.
(रिपोर्ट: डॉ. आई.सी. भगत)
भैया दूज पर बहन को सामान पहुंचा कर लौट रहे वार्ड नं. 21 के एक युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत, घटना पथराहा की
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 19, 2015
Rating:

No comments: