नववर्ष के पहले दिन जहाँ लोग खुशियाँ मनाने में
मशगूल थे, वहीँ एक महिला दलाल के लिए आज का दिन काफी अशुभ साबित हुआ. कई महिलाओं
ने इस कथित दलाल महिला को आज पकड़ लिया और फिर कर दी पिटाई.
जिला
मुख्यालय में समाहरणालय के सामने के मुहल्ले में सोनी देवी नाम के एक महिला को पीट
रही महिलाओं का आरोप था कि इस महिला ने उनसे सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए रूपये
ठग लिए जबकि पिटाने के बाद झिटकिया की सोनी देवी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा
कि उसने पांच महिलाओं से बीस हजार रूपये लेकर सुन्दरपट्टी के सचेन को दिया था.
सचेन ने इन महिलाओं को एक-एक लाख रूपये लोन दिलाने का वादा किया था, पर वो लोन
नहीं दिला सका.
बाद में
महिला को लोगों ने पैसे लौटाने का अल्टीमेटम देकर छोड़ा.
देखिए इस वीडियो में कैसे हुई महिला की पिटाई, यहाँ क्लिक करें.
महिला दलाल पर भारी पड़ा नववर्ष का पहला दिन: हुई पिटाई (देखें पिटाई का वीडियो)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 01, 2015
Rating:

No comments: