संवाददाता/०७ अप्रैल २०१२
कुलाधिपति देवानंद कुंवर के कल मधेपुरा आगमन को लेकर
एनएसयूआई और यूथ कॉंग्रेस के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी.जिसमे छात्र नेता
प्रभात कुमार उर्फ मिस्टर ने कहा कि मधेपुरा की इस पावन धरती पर दो दशक बाद माननीय
कुलाधिपति देवानंद कुंवर का आगमन कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा गाँव में हो रहा है.माननीय
पूर्व सांसद रंजीत रंजन की अध्यक्षता में खुर्दा में सुभाष चन्द्र बोस यूनिवर्सल स्कूल
के उदघाटन समारोह को यादगार बनाने का संकल्प लिया और उन्होंने पूरे जिलावासियों से
इस आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया.इस मौके पर यूथ कॉंग्रेस के श्वेतकमल उर्फ बौआ
जी, बिमल किशोर गौतम, राजेश रजनीश, खुशखुश, देबाशीष पासवान, सीताराम सुमन, प्रिंस गौतम,
अनिल अनल, राज कुमार राजा, हरिओम यादव, ओमप्रकाश यादव तथा छात्र संगठन के प्रेमशंकर,
सम्पलजीत सिंह, श्रीकांत राय, नीरज, विपिन, अभिषेक, चंद्रमणि आदि उपस्थित थे.
राज्यपाल आगमन को लेकर एनएसयूआई और यूथ कॉंग्रेस की बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 07, 2012
Rating:

No comments: