सिविल सर्जन ने अपनी सरकारी गाड़ी का नंबर प्लेट अपने पदनाम से ढँक दिया तो क्या? अरे, हम भी नहीं पीछे हैं.हम अपनी गाड़ी का नंबर प्लेट अतिरिक्त लाईट लगाकर ही ढकेंगे.जिले में बिहार सरकार के कई अधिकारियों का यही हाल है.नियम की जानकारी इन्हें हो या न हो,पर तर्कसंगत क्या हो सकता है,इसकी भी समझ इन्हें कम ही है.जरा जिले के गम्हरिया की सीडीपीओ साहिबा की गाड़ी का नंबर प्लेट तो देखिये.सिविल सर्जन की तर्ज पर ही इनकी गाड़ी का भी नंबर प्लेट है.यानी..
                    "जो तेरा हाल है वो मेरा हाल है,
                     इस हाल से हाल मिला लो,
                    ताल से ताल मिला लो..."
फोटो फीचर:ताल से ताल मिला लो..
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 10, 2012
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 10, 2012
 
        Rating: 

No comments: