पोषण माह के अंतर्गत पोषण सेमिनार सह जिला समन्वय बैठक आयोजित

मधेपुरा जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू सभागार में बुधवार को जिला प्रोग्राम कार्यालय, आई.सी.डी.एस. द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोषण सेमिनार सह जिला समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ अपर समाहर्ता रविंद्र नाथ प्रसाद, डीपीओ रश्मि कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. 

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, जीविका, पीएचडी, क़ृषि एवं अन्य डेवलपमेंट पार्टनर यूनिसेफ़, वर्ल्ड विज़न, केयर इंडिया, डब्लू.एच.ओ., पिरामल के जिला प्रतिनिधि ने भाग लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में राष्ट्रीय पोषण अभियान महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है. इसे और प्रभावशाली बनाने के लिए सभी विभाग का सहयोग आवश्यक है. सभी डे-टू-डे कार्यक्रम तालिका बनाकर प्रखंड स्तर पर समन्वय बैठक कर बेहतर कार्य करें.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ रश्मि कुमारी ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय पोषण माह 1-30 सितंबर तक आयोजित की जा रही है. जिसके अंतर्गत जन आंदोलन, समुदाय आधारित गतिविधि संबंधित सभी विभागों के अंतर समन्वय से तय सीमा के अंदर माता एवं बच्चों के कुपोषण में प्रतिवर्ष कमी लाना है. बताया कि पोषण माह के तहत प्रखंड स्तर पर पोषण परामर्श केंद्र, स्वच्छता ग्राही, पोषण पंचायत की स्थापना, एनेमिया कैम्प एवं हेल्दी बेबी शो आदि का आयोजन  किया जा रहा है, जिसका फायदा जनसमुदाय को होगा. 

कार्यक्रम के दौरान बैठक में उपस्थित पदाधिकारी द्वारा पोषण संबंधी शपथ भी ली गई. बैठक के उपरांत डीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा वर्ल्ड विज़न और आई.सी.डी.एस. के संयुक्त तत्वाव्धान में पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. यह पोषण रथ विभिन्न प्रखंड का भ्रमण कर पोषण संबंधित जागरूकता फैलाएगी.

बैठक में डीपीएम जीविका अनुज कुमार पोद्दार, डी.पी.ओ. मनरेगा अखोरी मनीष, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, जिला समन्वयक अंशु कुमारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक मो. इमरान आलम, प्रधान लिपिक पवन कुमार, जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार के साथ-साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे.

पोषण माह के अंतर्गत पोषण सेमिनार सह जिला समन्वय बैठक आयोजित पोषण माह के अंतर्गत पोषण सेमिनार सह जिला समन्वय बैठक आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 07, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.