मुरलीगंज में बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं नशा उन्मूलन लेकर जन जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं नशा उन्मूलन लेकर जन जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान के तहत बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए शुक्रवार को मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर  प्रभारी सीडीपीओ अहमद रजा खान के नेतृत्व में 200 से अधिक सेविका सहायिका ने जागरूकता रैली मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से निकाली. जागरूकता रैली पर आयोजित कार्यक्रम में बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है. 

नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार, जो दहेज मांगेगा इंडिया उसको सूली पर टाँगेगा, अरमानों का मोल लगाना बंद करो, दहेज के लिए लड़का बेचना बंद करो सहित कई प्रकार के नारे सेविकाओं द्वारा लगाया. इस अभिशाप को सामूहिक प्रयास से दूर किया जा सकता है.

बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका यादव व रजनी सिंह ने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के कारण समाज कमजोर हो रहा है. कम उम्र में शादी हो जाने के कारण सबसे पहले तो बच्चियां स्कूली शिक्षा से वंचित रह जाती है, वहीं कम उम्र में शादी होने के कारण जो बच्चा पैदा होता है वह शारीरिक और मानसिक रूप से काफी कमजोर हो जाता है. उन्होंने कहा कि दहेज के कारण सामाजिक ढांचे में अपंगता आती है. वहीं दहेज के विवाद में प्रत्येक वर्ष बच्चियों को घरेलू प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है. दोनों कुप्रथा समाज को कमजोर कर रहा है. ऐसे में सभी लोगों की इस कुप्रथा के खिलाफ लड़ाई शुरू करने की जिम्मेदारी बनती है. 

उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी सेविका, सहायिका को निर्देश दिया कि अगर कहीं भी बाल विवाह या दहेज का मामला सामने आता है तो इसकी जानकारी विभाग या संबंधित थाना पुलिस को दी जाय, ताकि समय पर बचाया जा सके. उक्त बातों के दौरान किशोरियों को अपने अधिकारों के प्रति विवाह की सही उम्र एवं बाल विवाह के नुकसान पर जानकारी दी गई. वहीं सीडीपीओ ने संगोष्ठी में दहेज प्रथा, बाल विवाह पर महिलाओं व किशोरियों को बाल विवाह नहीं करने, दहेज नहीं देने, नहीं लेने एवं नशा मुक्ति सहित विषयों पर शपथग्रहण कराया. 

मौके पर सीडीपीओ अहमद रजा खान, महिला पर्यवेक्षिका रजनी सिंह, प्रियंका कुमारी, सुप्रभा रानी, कुमारी निशा, प्रियंका यादव, किरण कुमारी, डाटा ऑपरेटर विकेश, सांख्यिकी सहायक कृष्ण कुमार झा, आंगनबाड़ी सेविका आशा कुमारी, पूनम देवी, मंजू कुमारी, कुमारी पुष्पलता, मनोरमा देवी, अंजली कुमारी, मंजू कुमारी, कुमारी ड्यूटी, रंजना कुमारी, अंजना भारती, सारिका कुमारी, प्रतिमा चौधरी, पुष्पलता देवी, गुंजन कुमारी, कांति कुमारी, इंदिरा देवी, पूनम कुमारी, शाहीन परवीन, नज़रीन खातून, नीतू कुमारी, मालती देवी, रेखा कुमारी, रेखा देवी, सविता कुमारी सहित सैकड़ों सेविका एवं सहायिका उपस्थित थीं.



मुरलीगंज में बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं नशा उन्मूलन लेकर जन जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम मुरलीगंज में बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं नशा उन्मूलन लेकर जन जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 31, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.