मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर महादलित टोला वार्ड नं०- तीन में शुक्रवार को चापाकल के गटर में गिर जाने से शंभू ऋषिदेव का डेढ़ वर्षीय पुत्र सोनू की डूबने से मौत हो गई.
इस सिलसिले में बालक की मां ने बताया कि सुबह घर के लोग घरेलू काम में व्यस्त थे. सोनू लुढ़कते-लुढ़कते चापाकल के पास चला गया और इसी क्रम में वह गटर में गिर गया. हालांकि सोनू को गटर में गिरते किसी ने नहीं देखा. घर में सोनू को नहीं देख घर के लोगों के द्वारा खोज बीन शुरू की गयी तो सोनू गटर में मृत अवस्था में मिला.
सोनू की मौत से पूरे टोला में मातम पसर गया है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
इस सिलसिले में बालक की मां ने बताया कि सुबह घर के लोग घरेलू काम में व्यस्त थे. सोनू लुढ़कते-लुढ़कते चापाकल के पास चला गया और इसी क्रम में वह गटर में गिर गया. हालांकि सोनू को गटर में गिरते किसी ने नहीं देखा. घर में सोनू को नहीं देख घर के लोगों के द्वारा खोज बीन शुरू की गयी तो सोनू गटर में मृत अवस्था में मिला.
सोनू की मौत से पूरे टोला में मातम पसर गया है.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
चापाकल के गटर में डूबने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 11, 2020
Rating:

No comments: