हर गली हर चौराहे से निकली एक आवाज 'पाकिस्तान मुर्दाबाद'

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को जहाँ श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है वहीँ मधेपुरा जिले के पुरैनी मुख्यालय के विभिन्न कोचिंग संस्थान, निजी विद्यालयो सहित युथ क्लब व युवाओ ने अलग अलग तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का इजहार करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये । 


ग्रुप ऑफ़ फ्रेण्ड्स के युवाओ एवं एपेक्स कोचिंग के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया एवं उन्हें नमन करते हुए कैंडल जलाया । इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के 44 जवान आतंकी हमले में शहीद हुए हैं. उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस हमले से पूरा देश सदमे में है और हर संगठन एवं हर समुदाय के लोग आज प्रदर्शन कर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रकट किया है । इस तरह की घटना को हर हालत में हम बर्दश्त नही कर सकते. भारत सरकार के द्वारा दुबारा सर्जिकल स्ट्राईक करने की जरूरत है। 

मौके पर रमण कुमार झा, संजय सहनी, विष्णु केडिया, सरपंच पप्पु मिस्त्री, विलाश शर्मा, गौरव राय, विनोद कांबली निषाद, नारायण चौधरी, राजेश मोदी, चंदन दास, सुभाष अग्रवाल, विश्वनाथ सहनी, रौशन कुशवाहा, प्रीतम कुमार , आशीष निषाद, जुबैर आलम, अफरोज आलम, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद इसतेखार उर्फ तख्खो, मोहम्मद कैसर, मोहम्मद असफाक, धर्मेन्द्र यादव, मनोज केडिया, विवेक यादव, भरत झा, इन्द्र कुमार ईलु, सहित सैकड़ो युवाओ ने पुरैनी के तमाम सड़को से गुजरते हुए पाकिस्तान की कायरता पर जमकर आवाज लगाकथ पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शहीद जवानो की शहादत का बदला लेने का आह्वान देश के प्रधानमंत्री से किया ।
हर गली हर चौराहे से निकली एक आवाज 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' हर गली हर चौराहे से निकली एक आवाज 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.