मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में बॉडीकेअर मल्टी जिम का उद्घाटन किया गया. सुविधाओं
से लैश जिम का उद्घाटन मधेपुरा की जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने विधिवत रूप से
फीता काटकर किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा वातावरण में स्वास्थ्य के प्रति
हर व्यक्ति को अत्यंत ही सतर्कता बरतनी चाहिए. ऐसे में कुछ समय व्यायाम पर अवश्य
दें ताकि स्फूर्ति के साथ लम्बी आयु भी मिल सके. उन्होंने कहा कि यह जिम यहाँ के
लोगों की इस जरूरत को पूरी करेगा.
मौके पर जिम के सभी सदस्य के अलावे कैलाश भगत, गीता देवी, नरेश कुमार, चन्दन
भगत, अमन, अनुराग, आदित्य सिंह, रोशन अग्रवाल, प्रेम कुमार खेरा, निरंजन बाबू साहब
आदि उपस्थित थे.
(नि. सं.)
सिंहेश्वर में बॉडीकेअर मल्टी जिम का हुआ उद्घाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2018
Rating:
