मधेपुरा
जिला के चौसा में शराब बंदी के बाद चुनौती दे रहे कुख्यात आशिक सहित चार शराबी को
नशे की हालत में चौसा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.
थानाध्यक्ष
सुमन कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पैना स्थित स्टार चिमनी के पास सड़क
के पुलिया पर बैठकर शराब पी रहे पूर्व के फरार कुख्यात अभियुक्त नशे की हालात में
मो० आशिक उर्फ बिशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मो० आशिक उर्फ बिशु पर थाना में अपराध के कई
मामले दर्ज हैं, जिसे
पुलिस वर्षों से खोज रही थी. बिशु के साथ नशे की हालत में उसी गांव के मो० रिजवान
आलम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के कलासन चौक के
पास नशे की हालात में ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर और खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार
किया है.
पूछताछ
के दौरान पता चला कि दोनों, खलासी और ड्राइवर
सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के उमेश ऋषिदेव और टुनटुन ऋषिदेव हैं.
कुख्यात आशिक सहित चार शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 19, 2017
Rating:
