मधेपुरा जिले के श्रीनगर थानाक्षेत्र में देर शाम ऑटो की टक्कर से घायल युवक की मौत पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार जदिया स्टेट हाइवे पर श्रीनगर पंचायत में एक ईमली के पेड़ के पास एक ऑटो चालक ने परमानन्द पंचायत के बघवा निवासी एक व्यक्ति को ठोकर मार दी. ऑटो की ठोकर से 30 वर्षीय व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया जहाँ से उसे इलाज के लिए मधेपुरा लाया गया, पर खून से लथपथ युवक की हालत गंभीर देखकर उसे पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में बैजनाथपुर के पास उसकी मौत हो गई.
युवक का नाम कैलाश शर्मा बताया गया है जो परमानन्द पंचायत के बघवा निवासीनुनुलाल शर्मा का पुत्र था. उधर लापरवाह ऑटो चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार जदिया स्टेट हाइवे पर श्रीनगर पंचायत में एक ईमली के पेड़ के पास एक ऑटो चालक ने परमानन्द पंचायत के बघवा निवासी एक व्यक्ति को ठोकर मार दी. ऑटो की ठोकर से 30 वर्षीय व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया जहाँ से उसे इलाज के लिए मधेपुरा लाया गया, पर खून से लथपथ युवक की हालत गंभीर देखकर उसे पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में बैजनाथपुर के पास उसकी मौत हो गई.
युवक का नाम कैलाश शर्मा बताया गया है जो परमानन्द पंचायत के बघवा निवासीनुनुलाल शर्मा का पुत्र था. उधर लापरवाह ऑटो चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
देर शाम ऑटो की टक्कर से घायल युवक की पटना ले जाने के क्रम में मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2016
Rating:
No comments: