
प्रशासन द्वारा मुरौत गाँव के समीप निर्माणाधीन बाढ़ आश्रय स्थल में मतदान केन्द्र संख्या 176 बनाया गया था. वहीँ मुरौत पुर्नवास के पास चलंत मतदान केन्द्र के तहद 177, 178 एवं 179 मतदान केन्द्र बनाये गये थे.
ज्ञात हो कि प्रखण्ड क्षेत्र में छः मई को हुये मतदान के दौरान वर्तमान मुखिया के घर पर भोज करने व छापोमारी करने गये जिलापदाधिकारी मधेपुरा मो० सोहैल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के काफिले पर पत्थरबाजी किया गया था. प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को लुभाने और हंगामा के कारण यहाँ पुर्नमतदान की डीएम की सिफारिश पर चुनाव आयोग ने पुर्नमतदान करने का निर्देश दिया था, जो आज शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
ज्ञात हो कि प्रखण्ड क्षेत्र में छः मई को हुये मतदान के दौरान वर्तमान मुखिया के घर पर भोज करने व छापोमारी करने गये जिलापदाधिकारी मधेपुरा मो० सोहैल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के काफिले पर पत्थरबाजी किया गया था. प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को लुभाने और हंगामा के कारण यहाँ पुर्नमतदान की डीएम की सिफारिश पर चुनाव आयोग ने पुर्नमतदान करने का निर्देश दिया था, जो आज शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
आलमनगर में संपन्न हुआ पुनर्मतदान: यहीं हुआ था डीएम-एसपी पर पथराव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 28, 2016
Rating:

No comments: