मधेपुरा जिले के बिहारीगंज किशुनगंज स्टेट हाइवे सड़क मार्ग पर शनिवार को अहले सुबह मक्करी के पास भाड़ी वाहन की चपेट में आने से एक तीस वर्षीय युवक की कुचलने से मौत हो गयी.
घटना के बावत ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह हल्की फुलकी बूंदा-बांदी के कारण सड़क पर पसरे मकई को पानी से बचाने वास्ते नारायण महतो का तीस वर्षीय बेटा फूलो महतो सड़क पर आया. इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. चालक वाहन समेत भागने में कामयाब रहा.
बाद में ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किया गया, जिसके बाद अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल व थाना से आए पुलिस पदाधिकारियों की पहल पर जाम हटा लिया गया. उन्होंने पीड़ित परिवारो को उचित सरकारी मुआवजा दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
घटना के बावत ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह हल्की फुलकी बूंदा-बांदी के कारण सड़क पर पसरे मकई को पानी से बचाने वास्ते नारायण महतो का तीस वर्षीय बेटा फूलो महतो सड़क पर आया. इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. चालक वाहन समेत भागने में कामयाब रहा.
बाद में ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किया गया, जिसके बाद अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल व थाना से आए पुलिस पदाधिकारियों की पहल पर जाम हटा लिया गया. उन्होंने पीड़ित परिवारो को उचित सरकारी मुआवजा दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
सड़क पर पसरे मकई को बचाने में वाहन से कुचलकर युवक की मौत
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
May 28, 2016
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
May 28, 2016
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
May 28, 2016
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
May 28, 2016
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: