मधेपुरा: 13 वर्षीया नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म !

मधेपुरा जिले के आलमनगर थानाक्षेत्र में एक 13 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप के मुताबिक नाबालिग 13 वर्षीया बच्ची के साथ एक युवक ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म किया.
    मिली जानकारी के मुताबिक़ घटना आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर पंचायत स्थित बहुरवा टोला घटना के सम्बन्ध में पीड़िता के पिता ने आलमनगर थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि मंगलवार की शाम को मेरी नाबालिग बेटी घास काट कर अपने बासा पर आयी ही थी कि उसी समय भागीपुर निवासी जयकृष्ण यादव के पुत्र  बाबू साहब यादव मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने लगा. उसी वक्त मैं अपने बासा पर आ रहा था. मेरे घटनास्थल की तरफ दौड़ने पर वे लोग भाग गए.  मैं अपनी पुत्री को उठा कर घर ले गया तो जयकृष्ण यादव ,चन्देश्वरी यादव, प्रकाश यादव, मनीष यादव सहित 25 से 30 आदमी मेरे घर पर आया और कहा कि यदि थाना गया तो पूरे मुसहरी को जला देंगे.
     दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाना पर पहुंचे पीडिता के पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाईं है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
मधेपुरा: 13 वर्षीया नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म ! मधेपुरा: 13 वर्षीया नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म ! Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 10, 2016 Rating: 5

1 comment:

  1. waise to duskarm karne wale kamino mki jansankhya kaphi badh gayi h
    lekin agar prashashan chahe to, in kamino ko accha sabak sikha sakti hai

    ReplyDelete

Powered by Blogger.