मधेपुरा जिला मुख्यालय के कॉमर्स कॉलेज के मैदान पर बजाज ऑटो वर्ल्ड की ओर से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बजाज ऑटो के मॉडल बजाज मैक्सिमा की क्षमता का प्रदर्शन किया गया.
प्रतियोगिता में अन्य सभी कंपनियों के ऑटो को भी भाग लेने का आमन्त्रण था और मैदान में बनाए गए कठिन ट्रैक पर सबों को अपने ऑटो को चढ़ाने की चुनौती दी गई थी.
ट्रैक पर अंत में सिर्फ बजाज के नए मॉडल बजाज मैक्सिमा को ही चढाने में ड्राइवर सफल रहा. मौके पर प्रायोजक समेत लोगों की काफी संख्यां प्रतियोगिता को देखने पहुंची थी.
प्रतियोगिता में अन्य सभी कंपनियों के ऑटो को भी भाग लेने का आमन्त्रण था और मैदान में बनाए गए कठिन ट्रैक पर सबों को अपने ऑटो को चढ़ाने की चुनौती दी गई थी.
ट्रैक पर अंत में सिर्फ बजाज के नए मॉडल बजाज मैक्सिमा को ही चढाने में ड्राइवर सफल रहा. मौके पर प्रायोजक समेत लोगों की काफी संख्यां प्रतियोगिता को देखने पहुंची थी.
पॉवर चैलेन्ज प्रतियोगिता का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2016
Rating:
No comments: