सहरसा और मधेपुरा जिला सीमा क्षेत्र के पास सबैला चौक के समीप तेज रफ्तार से जा रही मुंद्रिका बस के चपेट मे आने से एक अधेड़ की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार एन एच 106 मुख्य सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ है. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.अधेड़ की मौत के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घंटों बाद पहुंची पस्तपार पुलिस ने शव और बस को अपने कब्जे मे कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी.मृतक व्यक्ति पहाडपुर गांव का रहने वाले बताया जा रहा है. बाद में आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया.
बता दें कि एन एच 106 जानलेवा साबित हो रही है और अगर वार्षिक आंकड़े की बात करें तो प़त्येक माह सड़कों पर होती है कम से कम एक व्यक्ति की मौत. मधेपुरा के तत्कालीन एस पी सौरभ कुमार शाह भी हुए थे इसी सड़क पर हादसे का शिकार.
(रिपोर्ट: कुमार शंकर सुमन)
मिली जानकारी के अनुसार एन एच 106 मुख्य सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ है. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.अधेड़ की मौत के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घंटों बाद पहुंची पस्तपार पुलिस ने शव और बस को अपने कब्जे मे कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी.मृतक व्यक्ति पहाडपुर गांव का रहने वाले बताया जा रहा है. बाद में आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया.
बता दें कि एन एच 106 जानलेवा साबित हो रही है और अगर वार्षिक आंकड़े की बात करें तो प़त्येक माह सड़कों पर होती है कम से कम एक व्यक्ति की मौत. मधेपुरा के तत्कालीन एस पी सौरभ कुमार शाह भी हुए थे इसी सड़क पर हादसे का शिकार.
(रिपोर्ट: कुमार शंकर सुमन)
मुंद्रिका बस ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कुचला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 26, 2015
Rating:
No comments: