मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के ईटहरी गहुमनी पंचायत के वार्ड नंबर 5, महादलित टोला में उस समय हडकंप मच गया जब एक एक कर लोग डायरिया के कारण बीमार पडने लगे. सूचना मिलते ही डा. बी.बी. मंडल के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और डायरिया से ग्रस्त मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया. बीमार में अमेरिका देवी (24 वर्ष), सोनी देवी (22) , मीलो देवी (24), माला देवी (24), फूल कुमारी (10), अमित कुमार (16), छेदनी देवी (50) , सबलो देवी (35) , काजल कुमारी (10), राजेश कुमार (8), कारी ऋषिदेव (10) का इलाज स्थल पर ही हो रहा है.
अचानक महामारी की तरह फैले डायरिया का कारण बताते हुए डा. बी.बी. मंडल ने कहा कि दूषित पानी पीने, आसपास के जलजमाव और गंदगी के कारण यहाँ लोग अचानक बीमार पडने लगे. अस्पतालकर्मियों ने समूचे महादलित बस्ती में ब्लीचिंग पावडर का भी छिडकाव किया. चिकित्सकों का यह दल घटनास्थल पर कैम्प कर स्थिति पर नजर बनाये हुए है.
अचानक महामारी की तरह फैले डायरिया का कारण बताते हुए डा. बी.बी. मंडल ने कहा कि दूषित पानी पीने, आसपास के जलजमाव और गंदगी के कारण यहाँ लोग अचानक बीमार पडने लगे. अस्पतालकर्मियों ने समूचे महादलित बस्ती में ब्लीचिंग पावडर का भी छिडकाव किया. चिकित्सकों का यह दल घटनास्थल पर कैम्प कर स्थिति पर नजर बनाये हुए है.
अचानक फैले डायरिया से दर्जन भर बीमार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2015
Rating:
No comments: