छापेमारी कर मधेपुरा जिले की सिंहेश्वर पुलिस ने 135 लीटर स्प्रिट के साथ साथ 30 बोतल, 400 एमएल देशी शराब और 40 खाली बोतल के साथ शराब के माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भवानीपुर मे नकली शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सिंहेश्वर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सअनि अनिल कुमार सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद, हवलदार राधेश्याम पांडे, सिपाही तरूण कुमार, मौलेश कुमार, रंजय कुमार यादव, नवीन रजक के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी कर शराब माफिया दीनबंधु सिंह के साथ 5 गैलन शराब (135 लीटर ), 400 एमएल के बोतल और पैकिंग के लिए कई खाली बोतल भी बरामद कर लिया.
जानकारी हो कि 2011 में भी शराब के अवैध कारखाना चलाने के आरोप में कांड संख्या 116 /11 दर्ज किया गया था, जिसमे शराब बनाने एवं शराब पेक करने का मशीन भी पकडाया था. मामले में सिंहेश्वर थाना कांड संख्या 145 /15 दर्ज करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भवानीपुर मे नकली शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सिंहेश्वर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सअनि अनिल कुमार सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद, हवलदार राधेश्याम पांडे, सिपाही तरूण कुमार, मौलेश कुमार, रंजय कुमार यादव, नवीन रजक के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी कर शराब माफिया दीनबंधु सिंह के साथ 5 गैलन शराब (135 लीटर ), 400 एमएल के बोतल और पैकिंग के लिए कई खाली बोतल भी बरामद कर लिया.
जानकारी हो कि 2011 में भी शराब के अवैध कारखाना चलाने के आरोप में कांड संख्या 116 /11 दर्ज किया गया था, जिसमे शराब बनाने एवं शराब पेक करने का मशीन भी पकडाया था. मामले में सिंहेश्वर थाना कांड संख्या 145 /15 दर्ज करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.
अवैध शराब का कारोबार: स्प्रिट, देशी शराब, खाली बोतलों के साथ शराब माफिया धराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2015
Rating:

No comments: