|मुरारी
कुमार सिंह|19 फरवरी
2013|
मधेपुरा
जिला के चौसा
थानाक्षेत्र में पैना गाँव
में बीती रात
एक मनचले युवक द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म
के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है.
बताया जाता है कि पैना की 15 वर्षीया सोमी खातून के साथ रात्रि में गांव के ही 30 वर्षीय विवाहित मो० हीरो ने सोमी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर पहले बदसलूकी करने लगा और हल्ला करने पर दुष्कर्म की धमकी देने लगा. पर हल्ला करने पर लोग जमा हुए और मनचले को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया जाता है कि पैना की 15 वर्षीया सोमी खातून के साथ रात्रि में गांव के ही 30 वर्षीय विवाहित मो० हीरो ने सोमी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर पहले बदसलूकी करने लगा और हल्ला करने पर दुष्कर्म की धमकी देने लगा. पर हल्ला करने पर लोग जमा हुए और मनचले को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
लोगों
का कहना था
कि इससे पूर्व
भी यह मनचला
इसी लड़की के
साथ छेड़खानी किया
था जिसे बाद
में समाज के
लोगों ने सुलझा
दिया था.
मनचले ने नाबालिग के मुंह में कपड़ा ठूंसकर की बदसलूकी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2014
Rating:
No comments: