क्या राज्य सभा टिकट के झूठे आश्वासन ने ही ली थी झल्लू बाबू की जान ?

क्या झल्लू बाबू की हुई राजनैतिक हत्या?(भाग-३)
राकेश सिंह/२७ अप्रैल २०१२
जदयू के प्रखर और समर्पित नेता रामानंद प्रसाद मंडल उर्फ झल्लू बाबू को गुजरे एक माह से अधिक हो चुके हैं.समाचारों में जब आज राज्य सभा में मनोनयन की बातें हो रही हैं तो मधेपुरा के बहुत से लोगों के बीच ये चर्चा भी हो रही है कि क्या अंतिम समय में सचमुच झल्लू बाबू को भी राज्यसभा के टिकट देने का भी झूठा आश्वासन दिया गया था?एक बात तो यहाँ तय लगती है कि बार-बार के झूठे आश्वासनों ने झल्लू बाबू को अंदर से तोड़ कर रख दिया था.झल्लू बाबू की पोती पूजा ने तो साफ़ शब्दों में कहा कि जदयू के बरिष्ठ नेताओं में भावना नाम की चीज नहीं है और वे उनके दादाजी का मजाक उड़ाया करते थे.उनका इस्तेमाल उनलोगों ने खूब किया और जिंदगी भर उन्हें सिर्फ उम्मीद ही दिखाते रहे.झल्लू बाबू के करीबी रहे समाजसेवी शौकत अली बताते हैं कि ऐसी ही किसी भावनात्मक चोट के कारण करीब डेढ़ साल पहले उनका ब्रेन हैमरेज हो गया था.उस दौरान सबसे दुखद बात तो ये रही कि कोई भी बड़ा नेता उनके इलाज के लिए सामने आना नहीं चाहा था.किसी तरह उनलोगों ने उस समय झल्लू बाबू की जान तो बचा ली पर शायद उनके दिमाग पर अंतिम भारी हथौड़ा उनके निधन से कुछ दिन पहले चलाया गया था.
   परिवारवाले बताते हैं कि सांसद शरद यादव के पीए ने झल्लू बाबू को बताया था कि इस बार राज्य सभा के लिए आपको टिकट दिया जायेगा.बताते हैं कि ये सुनकर झल्लू बाबू को अपने त्याग और समर्पण के बदले एक अंतिम उम्मीद दिखाई दी थी.झल्लू बाबू के निधन के बाद आज दुःख का पहाड़ उठाये उनकी पत्नी हरिसुन्दरी देवी उर्फ गुलाब देवी लाख समझाने के बाद आज भी यह मानने को तैयार नहीं है झल्लू बाबू को राज्यसभा का टिकट नहीं मिल पाया था.वह कहती है कि इसी को लेकर पिछले तीस मार्च को वह अपने (दिवंगत) पति और शौकत के साथ दिल्ली भी जाने वाली थी.
   पर झल्लू बाबू की छोटी पोती मीनाक्षी मधेपुरा टाइम्स के सामने एक बहुत बड़ा खुलासा करती है.कहती है कि राज्यसभा के टिकट से पहले शरद जी के पीए दादाजी के पास आये थे और कहा था कि इस बार ये टिकट आपको दिया जाएगा.पर २१ मार्च को जब ये स्पष्ट हो गया कि टिकट उन्हें नहीं मिला है तो झल्लू बाबू को एक बड़ा सदमा लगा था.और उसी सदमे के कारण २३ मार्च को झल्लू बाबू की मृत्यु हो गयी.
(सुनें इस वीडियो में गुलाब देवी और मीनाक्षी को, यहाँ क्लिक करें
क्या राज्य सभा टिकट के झूठे आश्वासन ने ही ली थी झल्लू बाबू की जान ? क्या राज्य सभा टिकट के झूठे आश्वासन ने ही ली थी झल्लू बाबू की जान ? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 27, 2012 Rating: 5

4 comments:

  1. bara2 neta diss. lavel ke leader ko bara 2 prolaven de ker appana kame nikalte hi

    ReplyDelete
  2. I sincerely feel this news is trivial .. Rajyasaba ki seat le liye bahut kuch chahiye ..

    ReplyDelete
  3. dear editor madhepuratimes.com
    i want to say only that, jhallu babu type personality only makes a rememberable history,whatever he done for his party is precious. though its obvious every ones have their expectations with their organization.
    but what's their family responsibility towards him and his wife..... i would not like to say all these things here which are not fulfilled by their grand daughters and in-laws.
    he got state honor at last... how much people or party worker get this honor. his grand daughters have to take care of their grandmother instead of making political comments.
    he will never be forgettable by us.............

    ReplyDelete
  4. dear editor madhepuratimes.com
    i want to say only that, jhallu babu type personality only makes a rememberable history,whatever he done for his party is precious. though its obvious every ones have their expectations with their organization.
    but what's their family responsibility towards him and his wife..... i would not like to say all these things here which are not fulfilled by their grand daughters and in-laws.
    he got state honor at last... how much people or party worker get this honor. his grand daughters have to take care of their grandmother instead of making political comments.
    he will never be forgettable by us.............

    ReplyDelete

Powered by Blogger.