


होली मिलन समारोह का कार्यक्रम का श्री गणेश प्राणसुखका समाज के बुजुर्ग महिला पुरूष को सम्मान से शुरू हुआ। इस मौके पर प्राणसुखका समाज के शिव प्रसाद टेकरीवाल, रामोतार राम प्राणसुखका, निरंजन प्राणसुखका, लखी प्राणसुखका, विश्वनाथ प्राणसुखका,श्याम पाठक और कौशल्या देवी को शाल चढ़ा कर सम्मानित किया।
मौके पर भारी संख्या में शिरकत महिला पुरूष और बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये। फिर शुरू हुआ होली मिलन समारोह का दौर और होली की धुन पर महिला पुरूष और बच्चे ने उड़ते गुलाल और फूलों की वर्षा के बीच महिला पुरूष और बच्चे जमकर थिड़के और पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया. वे देर शाम तक झूमते रहे। शामिल लोगों ने अल्पहार और सुरूची भोजन का लुत्फ़ उठाया।
इस मौके पर महिलाओ और बच्चो के बीच की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला और बच्चो ने भाग लिया । प्रतियोगिता सफल रही महिला और बच्चो को पुरस्कृत किया गया.
होली मिलन समारोह मे हरि टेकरीवाल, बिनोद प्राणसुखका, प्रमोदअग्रवाल, सुरेश प्राणसुखका, श्रवण प्राणसुखका, राजेश सर्राफ, आनन्द प्राणसुखका, मनोज अग्रवाल, हरि अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मंटू सर्राफ, सुबोध अग्रवाल, राजू अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, राजू घोष, अरूण अग्रवाल, सज्जन प्राणसुखका, सोनू प्राणसुखका, अशोक कुमार, सरोज अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सवीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल,अमूल सहित सैकड़ो महिला पुरूष और बच्चे उपस्थित थे ।
होली मिलन समारोह आयोजित: बुजुर्ग हुए सम्मानित तथा बच्चों और महिलाओं को किया पुरस्कृत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2020
Rating:

No comments: