मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को पूर्व आपदा मंत्री राजद विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने आपदा विभाग से पीड़ित परिजनों को चार चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि का चेक वितरण किया.
चेक वितरण के दौरान सीओ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से प्रखंड के डोली देवी इटहरी गांव वार्ड नंबर 1 के पति वज्रपात होने के कारण मृत्यु हो गई थी. तेजनारायण यादव झिटकिया पंचायत वार्ड नंबर 7 की पत्नी वज्रपात के कारण मौत हुई थी. सुचिता देवी झिटकीया पंचायत वार्ड नंबर 3 निवासी का बेटा पानी में डूबने के कारण मौत हुई थी. बबीता देवी चित्ती पंचायत चिकनोटवा गांव निवासी के एक ही साथ दो बेटे की मौत पानी में डूबने से हुई थी.
इन सभी इन सभी मृतक के पीड़ित परिजनों को आपदा विभाग से विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा चारों पीड़ित परिवार को चार चार लाख रुपये की चेक अनुग्रह राशि दिया गया. उसके मौत के बाद इन सभी परिवारों की माली हालत खराब हो गयी थी . लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतक परिजनों को चार लाख का चेक नियमानुसार सहारा के तौर पर दिया. वहीं विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने आम लोगों के बीच बताया कि इस तरह का मुआवजा वज्रपात, बाढ़, अगलगी की घटना समेत अन्य घटनाओं में मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा दी जाती है।
इस मौके पर अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह, राजद कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर दीप नारायण यादव, प्रोफेसर अमरेंद्र यादव, युवा राजद अध्यक्ष दिनेश ,युवा कार्यकारी अध्यक्ष मंटू जी, दीपेंद्र यादव ,संजीव कुमार मेहता, सुरेश यादव, देवनारायण यादव, राजद प्रधान महासचिव शंभू राम, विजय यादव, राजद छात्र अध्यक्ष जेपी चौधरी, सिया शरण यादव, मिथिलेश यादव, झिटकीया पंचायत मुखिया पति जवाहर यादव, बेचन यादव ,बबलू सिंह, तारिणी यादव, नंदन यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
चेक वितरण के दौरान सीओ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से प्रखंड के डोली देवी इटहरी गांव वार्ड नंबर 1 के पति वज्रपात होने के कारण मृत्यु हो गई थी. तेजनारायण यादव झिटकिया पंचायत वार्ड नंबर 7 की पत्नी वज्रपात के कारण मौत हुई थी. सुचिता देवी झिटकीया पंचायत वार्ड नंबर 3 निवासी का बेटा पानी में डूबने के कारण मौत हुई थी. बबीता देवी चित्ती पंचायत चिकनोटवा गांव निवासी के एक ही साथ दो बेटे की मौत पानी में डूबने से हुई थी.
इन सभी इन सभी मृतक के पीड़ित परिजनों को आपदा विभाग से विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा चारों पीड़ित परिवार को चार चार लाख रुपये की चेक अनुग्रह राशि दिया गया. उसके मौत के बाद इन सभी परिवारों की माली हालत खराब हो गयी थी . लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग ने मृतक परिजनों को चार लाख का चेक नियमानुसार सहारा के तौर पर दिया. वहीं विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने आम लोगों के बीच बताया कि इस तरह का मुआवजा वज्रपात, बाढ़, अगलगी की घटना समेत अन्य घटनाओं में मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा दी जाती है।
इस मौके पर अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह, राजद कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर दीप नारायण यादव, प्रोफेसर अमरेंद्र यादव, युवा राजद अध्यक्ष दिनेश ,युवा कार्यकारी अध्यक्ष मंटू जी, दीपेंद्र यादव ,संजीव कुमार मेहता, सुरेश यादव, देवनारायण यादव, राजद प्रधान महासचिव शंभू राम, विजय यादव, राजद छात्र अध्यक्ष जेपी चौधरी, सिया शरण यादव, मिथिलेश यादव, झिटकीया पंचायत मुखिया पति जवाहर यादव, बेचन यादव ,बबलू सिंह, तारिणी यादव, नंदन यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।
वज्रपात व पानी में डूबने से हुई थी मौत, मृतक की विधवा को आपदा विभाग से मिला चार लाख का चेक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2019
Rating:
No comments: