बी.एन.एम.यू अंतर्गत तीन कॉलेजों मे शुरू होगी बैचलर ऑफ़ वोकेशनल डिग्री की पढ़ाई. जानकारी देते हुए मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि बिहार राज्य मे पहली बार B.Voc. (Bachelor of Vocational Degree) की पढ़ाई शुरू होने जा रही है.
पूरे बिहार राज्य से बस चार कम्युनिटी और B.Voc. कॉलेजों को मान्यता मिली है, जिसमें एक बिहार यूनिवर्सिटी से और तीन बी.एन.एम.यू से है.
बी.एन.मंडल युनिवर्सिटी, मधेपुरा के अंतर्गत B.Voc. की पढाई मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, यू.भी.के. कॉलेज करामा आलमनगर और अनूप लाल कॉलेज त्रिवेणीगंज में शुरू होने जा रही है. यह गर्व का विषय है कि बी.एन.मंडल यूनिवर्सिटी सम्बद्ध कॉलेजों को वोकेशनल डिग्री की पढाई करवाने की मान्यता मिली है. इस कोर्स की अवधि एक वर्ष से तीन वर्षो की होगी. डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के कोर्स मे छात्र नामांकन ले सकते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा जब Hardware and Software Engineering, DTP & Printing Technology, Accounting & Taxation, Information Technology, Computer Hardware & Networking, Rural and Accounts, Development Program, Accounting Program की पढ़ाई विश्वविद्यालय द्वारा करवाई जाएगी, और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. इन सभी क्लासों का प्रशिक्षण कुशल और दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा.
डॉ. अशोक कुमार, डॉ. माधवेंद्र झा और जयदेव प्रसाद यादव ने यू.जी.सी. नई दिल्ली द्वारा मान्यता मिलने की खुशी में बी.एन.एम.यू. के वी.सी. डॉ. अवध किशोर राय, प्रो.वीसी. डॉ. फारूक अली, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार एवं सी.सी.डी.सी. डॉ. योगेंद्र प्रसाद यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है. (नि. सं.)
पूरे बिहार राज्य से बस चार कम्युनिटी और B.Voc. कॉलेजों को मान्यता मिली है, जिसमें एक बिहार यूनिवर्सिटी से और तीन बी.एन.एम.यू से है.
बी.एन.मंडल युनिवर्सिटी, मधेपुरा के अंतर्गत B.Voc. की पढाई मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, यू.भी.के. कॉलेज करामा आलमनगर और अनूप लाल कॉलेज त्रिवेणीगंज में शुरू होने जा रही है. यह गर्व का विषय है कि बी.एन.मंडल यूनिवर्सिटी सम्बद्ध कॉलेजों को वोकेशनल डिग्री की पढाई करवाने की मान्यता मिली है. इस कोर्स की अवधि एक वर्ष से तीन वर्षो की होगी. डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के कोर्स मे छात्र नामांकन ले सकते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा जब Hardware and Software Engineering, DTP & Printing Technology, Accounting & Taxation, Information Technology, Computer Hardware & Networking, Rural and Accounts, Development Program, Accounting Program की पढ़ाई विश्वविद्यालय द्वारा करवाई जाएगी, और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. इन सभी क्लासों का प्रशिक्षण कुशल और दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा.
डॉ. अशोक कुमार, डॉ. माधवेंद्र झा और जयदेव प्रसाद यादव ने यू.जी.सी. नई दिल्ली द्वारा मान्यता मिलने की खुशी में बी.एन.एम.यू. के वी.सी. डॉ. अवध किशोर राय, प्रो.वीसी. डॉ. फारूक अली, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार एवं सी.सी.डी.सी. डॉ. योगेंद्र प्रसाद यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है. (नि. सं.)
बी.एन.एम.यू में जल्द शुरू होगी बैचलर ऑफ़ वोकेशनल डिग्री की पढ़ाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 21, 2018
Rating:
No comments: