जिसमें उपस्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के मैनेजर प्रसून कुमार सिंह,
जिला कौशल प्रबन्धक
रवि प्रकाश सिंह, कोशी जोन के रीजनल मेनेजर महेश प्रकाश गामरे, जिला लीड कोऑर्डिनेटर
नितिन काम्बले,
क्लस्टर मेनेजर
ऑफ़ बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन आनंद कुमार, कोलते कंप्यूटर के कोओर्डीनेटर चन्दन कुमार और कोशी जोन
कोलते ग्रुप के सभी टीम मेम्बर के नेतृत्व में संपन हुआ I

कार्यक्रम में रवि प्रकाश सिंह ने कुशल युवा कार्यक्रम किये हुए तथा जो
नही किये हुए दोनों छात्र छात्राओं को इस
के बारे में जानकारी दिया. उन्होंने अपने अनुभव को बड़ी ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत
किया. कुशल युवा कार्यक्रम किसी भी जॉब को पाने की एक सीढ़ी है. उन्होंने बताया कि जॉब प्रोवाइड तो नहीं करती परन्तु जॉब
की सारी स्किल आप में देती है. आखिर कब तक
माँ पिता के पैसे से आप गुजारा करोगे. जब आप अपने पैरों पर खड़े होते हैं तो माँ
बाप को कितनी ख़ुशी मिलती है. यह बात अपने जीवन में कभी नही भूलेंगे. मैनेजर के
द्वारा सर्टिफिकेट की अहिमियत को बड़े ही ढंग से बतलाया गया तथा उनके द्वारा जून के
बैच को सर्टिफिकेट वितरण किया गया.
जिसमे प्रथम स्थान पर आने वाली स्टूडेंट ज्योति गुप्ता,
द्वितीये स्थान पल्लवी कुमारी, तृतीय स्थान मनीष कुमार एवं देवांशु कुमार तथा भाषण
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गुल्फ्शा प्रवीन, संजय कुमार द्वितीय
स्थान पर संतोष कुमार, नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर मो ० इमरान, मनीष कुमार को पुरस्कृत किया गया.
इस प्रोग्राम में सभी बी० डी० ई० प्रभास
कुमार एवं अजय कुमार, लर्निंग फैसिलिटेटर ज्योति कुमारी,
आशीष, अखिलेश, पंकज, निशा कुमारी, प्रकाश, देवांशु कुमार, रहमत अली खान, संतोष, मोना, प्रीतम, पूजा और नए सेंटर कोऑर्डिनेटर ज्योति गुप्ता एवं छात्र
छात्राओं ने हिस्सा लिया.
कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्र कोलते कंप्यूटर में वेलकम डे मनाया गया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2018
Rating:
