खगड़िया में आयोजित अंतर जिला रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में मधेपुरा ने कटिहार को 63 रन से हराया।
आज हुए मुकाबले में टॉस कटिहार के कप्तान ने जीता और मधेपुरा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मधेपुरा ने निर्धारित 50 ओवरो में 9 विकेट खोकर 231 रन बनाए। जिसमे गौरव राज ने सर्वाधिक 64 रन बनाए,मधेपुरा की और से एहशान ने 28 कुमार आदित्य ने 31* हरेराम ने 25 और राजेश अमन ने 18* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।कटिहार के गेंदवाज शकील ने 3 और कमल कुणाल, दिगम्बर ने दो दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी कटिहार ने अनंत मिश्रा के घातक गेंदबाजी (5 विकेट) के सामने 169 रन पर अपने सभी विकेट गवा दिए। जिसमे सूरज ने 40 और दिगम्बर ने 27 रन बनाए । मधेपुरा की और से अनंत मिश्रा ने 5 और कप्तान हर्षप्रकाश ने 2 विकेट प्राप्त किया।
अब मधेपुरा का अगला मुकाबला 5 मई को पूर्णिया से होना है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मधेपुरा ने निर्धारित 50 ओवरो में 9 विकेट खोकर 231 रन बनाए। जिसमे गौरव राज ने सर्वाधिक 64 रन बनाए,मधेपुरा की और से एहशान ने 28 कुमार आदित्य ने 31* हरेराम ने 25 और राजेश अमन ने 18* रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।कटिहार के गेंदवाज शकील ने 3 और कमल कुणाल, दिगम्बर ने दो दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी कटिहार ने अनंत मिश्रा के घातक गेंदबाजी (5 विकेट) के सामने 169 रन पर अपने सभी विकेट गवा दिए। जिसमे सूरज ने 40 और दिगम्बर ने 27 रन बनाए । मधेपुरा की और से अनंत मिश्रा ने 5 और कप्तान हर्षप्रकाश ने 2 विकेट प्राप्त किया।
अब मधेपुरा का अगला मुकाबला 5 मई को पूर्णिया से होना है।

रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट: मधेपुरा ने कटिहार को 63 रन से हराया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 03, 2017
Rating:
