मधेपुरा की नाट्य संस्था नवाचार रंगमंडल द्वारा स्थानीय वेद व्यास महाविद्यालय के प्राँगण में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का परिणाम 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या में घोषित कर सफल एवं असफसल सभी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा.
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए वेद व्यास महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आलोक कुमार ने कहा कि प्रतिभा की पहचान प्रतियोगिता परीक्षा करवाने से ही होती है. नवाचार रंगमंडल ने बच्चों को अवसर प्रदान कर एक सुनहरा मौका दिया है. इस अवसर पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष अमल कुमार सिंह ने कहा कि अगर इसी तरह सबों का सहयोग मिलता रहें तो हमारी संस्था आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता करवाती रहेगी.
इस अवसर पर शंभू शरण भारतीय, डा. जवाहर पासवान, दशरथ प्रसाद सिंह, चिरमणि प्रसाद यादव, संदीप शांडिल्य ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये. प्रतियोगिता के संचालन में कार्यक्रम संयोजक सुनित साना, उमेश कुमार, मो. शहंशाह, अमित आनंद, नीतीश, विकास, प्रीति, अंजलि, गरिमा उर्विशा, मासूम, सोनल, आतिफ, मिथुन गुप्ता, आनंद कुमार, दिलखुश कुमार, संजय परमार आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा.
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए वेद व्यास महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आलोक कुमार ने कहा कि प्रतिभा की पहचान प्रतियोगिता परीक्षा करवाने से ही होती है. नवाचार रंगमंडल ने बच्चों को अवसर प्रदान कर एक सुनहरा मौका दिया है. इस अवसर पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष अमल कुमार सिंह ने कहा कि अगर इसी तरह सबों का सहयोग मिलता रहें तो हमारी संस्था आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता करवाती रहेगी.
इस अवसर पर शंभू शरण भारतीय, डा. जवाहर पासवान, दशरथ प्रसाद सिंह, चिरमणि प्रसाद यादव, संदीप शांडिल्य ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये. प्रतियोगिता के संचालन में कार्यक्रम संयोजक सुनित साना, उमेश कुमार, मो. शहंशाह, अमित आनंद, नीतीश, विकास, प्रीति, अंजलि, गरिमा उर्विशा, मासूम, सोनल, आतिफ, मिथुन गुप्ता, आनंद कुमार, दिलखुश कुमार, संजय परमार आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा.
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता: नाट्य संस्था नवाचार रंगमंडल का प्रशंसनीय प्रयास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 25, 2016
Rating:
No comments: