मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर बाजार में आज दिन दहाड़े बाइक चोरो ने एक कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी मोटरसायकिल उड़ा ली.
जानकारी के अनुसार धबौली निवासी अरविंद सिंह सिंहेश्वर पुलिस लाइन के पास अपने अस्थायी निवास से गौतम इंफोटेक में पढाने गई अपनी बेटी को लाने गए थे. संस्था के सामने उन्होंने अपनी मोटरसायकिल खड़ी कर दी और बेटी को बुलाने इंस्टीट्यूट के अन्दर गए थे. बताया गया कि 5 से 10 मिनट के बाद जब वे बाहर आए तो उनकी हीरो स्प्लेंडर प्लस (BR 43 A 0297) मोटरसायकिल गायब थी.
पीड़ित अरविंद सिंह ने बताया कि चोरों ने वहा लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया, जिसकी जानकारी थाना को दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार धबौली निवासी अरविंद सिंह सिंहेश्वर पुलिस लाइन के पास अपने अस्थायी निवास से गौतम इंफोटेक में पढाने गई अपनी बेटी को लाने गए थे. संस्था के सामने उन्होंने अपनी मोटरसायकिल खड़ी कर दी और बेटी को बुलाने इंस्टीट्यूट के अन्दर गए थे. बताया गया कि 5 से 10 मिनट के बाद जब वे बाहर आए तो उनकी हीरो स्प्लेंडर प्लस (BR 43 A 0297) मोटरसायकिल गायब थी.
पीड़ित अरविंद सिंह ने बताया कि चोरों ने वहा लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया, जिसकी जानकारी थाना को दे दी गई है.
दुस्साहस: सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिनदहाड़े इंस्टीट्यूट से सामने से मोटरसायकिल चुराई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2016
Rating:


No comments: