सड़कों पर तेज गति अक्सर दुर्गति का कारण बनती है. वाहन तेज गति से चलाने पर दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है.
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में आज शाम करीब 5:00 बजे एस एच 91 पंचगछिया उप वितरणी नहर के पास पर बोरारही से बिहारीगंज जाने के क्रम में बीआर 43 8834 हीरो होण्डा सी डी डाउन और मुरलीगंज की ओर से जा रहे हीरो होंडा स्पलेंडर बी आर 43 4088 की आपस में जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर में बोरारही से बिहारीगंज की ओर जाने वाली मोटरसाइकिल के चालक सुनील कुमार पिता श्यामसुंदर मेहता वार्ड नंबर 1 बुरी तरह से घायल हो गए. जहाँ से उसे उठाकर मुरलीगंज अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर देखते हुए ड्यूटी बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में आज शाम करीब 5:00 बजे एस एच 91 पंचगछिया उप वितरणी नहर के पास पर बोरारही से बिहारीगंज जाने के क्रम में बीआर 43 8834 हीरो होण्डा सी डी डाउन और मुरलीगंज की ओर से जा रहे हीरो होंडा स्पलेंडर बी आर 43 4088 की आपस में जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर में बोरारही से बिहारीगंज की ओर जाने वाली मोटरसाइकिल के चालक सुनील कुमार पिता श्यामसुंदर मेहता वार्ड नंबर 1 बुरी तरह से घायल हो गए. जहाँ से उसे उठाकर मुरलीगंज अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर देखते हुए ड्यूटी बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.
दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत, एक व्यक्ति गंभीर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 15, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 15, 2016
Rating:


No comments: