मधेपुरा जिले में पुलिस की तत्परता से लगातार शराब बरामदगी हो रही है. मिल रही गुप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई से शराब कारोबार से जुड़े लोगों के हौसले पस्त हो रहे हैं. आज देर शाम जिले के चौसा प्रखंड के कलासन चौक पर जय माता दी लाइन होटल से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 10 बोतल महँगी विदेशी शराब बरामद किया है. होटल का मालिक अखिलेश यादव भले ही मौके से फरार हो गया हो पर पुत्र ललटू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि इससे पहले चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान पश्चिमी पंचायत के अभिरामपुर बासा से गुप्त सुचना के आधार पर चौसा पुलिस ने 10 लीटर देशी शराब बरामद करने में सफलता मिली थी. जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृव में लौआलगान के अभिरामपुर बासा निवासी दील्लो सिंह के घर छापेमारी के दौरान 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया था.
बता दें कि इससे पहले चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान पश्चिमी पंचायत के अभिरामपुर बासा से गुप्त सुचना के आधार पर चौसा पुलिस ने 10 लीटर देशी शराब बरामद करने में सफलता मिली थी. जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृव में लौआलगान के अभिरामपुर बासा निवासी दील्लो सिंह के घर छापेमारी के दौरान 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया था.
मधेपुरा: फिर 10 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2016
Rating:


No comments: