|ए.सं.|22 मई 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड में स्पार्क्स के
पहले शो रूम का आज विधिवत उद्घाटन हुआ. मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय के गुदरी हाट के पास
स्पार्क्स शो रूम का विधिवत उद्घाटन मुरलीगंज नगर वार्ड पार्षद सह जिला योजना समिति
सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ जी के द्वारा फीता काटकर किया गया. उद्घाटन के दौरान श्री
बौआ जी ने कहा कि मुरलीगंज शहर में इस प्रकार के शो रूम खुलने से गाँव एवं छोटे-छोटे
कस्बों के लोगों को उचित कीमत पर अच्छे किस्म के जूते एवं चप्पल खरीदने में आसानी होगी
तथा यहाँ ऐसे शोरूम की काफी जरूरत थी. स्पार्क्स के इस पहले शोरूम के ऑनर मो. मोजम्मील
हैं.
शोरूम उद्घाटन के मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद पंकज
यादव, समाजसेवी विश्वजीत कुमार, शोरूम ऑनर मो. मोजम्मील, राजीव कुमार, मो. मोजक्कीर, दीपक कुमार, शेरसिंह, मो. मुस्ताक आलम, राजकुमार यादव, मो. मसूद, मो. शमीम अहमद, मो. इजहारूल, मो. सट्रनसा, मो. भावसर अहमद आदि उपस्थित थे.
मुरलीगंज में खुला स्पार्क्स का शोरूम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 22, 2014
Rating:
No comments: