गत 13 सितम्बर को मधेपुरा टाइम्स पर छपी खबर ‘नगर परिषद में अदभुत
सुरंग वाली सड़क: यहाँ भी लिखी गई है लूट की दास्ताँ’ पर जहाँ मधेपुरा के
जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संवेदक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी,
वहीं वार्ड नं. 10 में मेन रोड दफ्तरी मोहल्ला से बबलू के घर तक जाने वाली इस सड़क
को बनाने वाले संवेदक ने भी कमजोर हो चुके इस सड़क को मरम्मत कर दुरुस्त कर दिया
है.
संवेदक भानु प्रताप ने बताया कि
मधेपुरा टाइम्स पर इस सड़क के बारे मे खबर प्रकाशित होने के अगले दिन ही जिलाधिकारी
ने मामले मे मधेपुरा के सिविल एसडीओ को जांच करने का निर्देश दे दिया. संवेदक ने
कहा कि बारिश की वजह से सड़क के नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण सड़क की हालत ऐसी हो
गई थी. उन्होंने सड़क को अब पूरी तरह से दुरुस्त करा दिया है.
मधेपुरा टाइम्स ने भी जब आज उक्त
सड़क का जायजा लिया तो पाया कि सड़क की मरम्मत कर दी गई है.
मधेपुरा टाइम्स की खबर पर डीएम के संज्ञान के बाद संवेदक ने किया सड़क दुरुस्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 24, 2014
Rating:

No comments: