जिले से चार सदस्यीय पदाधिकारी दल द्वारा सीएमआर चावल की गुणवत्ता की जांच शुरू

मुरलीगंज भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में मिलरों द्वारा तैयार चावल की जांच के लिए जिले से 4 सदस्यीय टीम मुरलीगंज भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पहुंचकर ट्रकों से अनलोड हो रहे चावल की जांच एवं गुणवत्ता की जांच की गई एवं गोदाम में रखे हुए चावलों के गुणवत्ता की भी जांच की गई. 

जिला पहुंचे जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, डी.सी.ओ. अरविंद पासवान एवं डी.एम.एस.एफ.सी. अभिषेक कुमार.

जानकारी देते हुए डी.एम.एस.एफ.सी. अभिषेक कुमार ने बताया कि समय-समय पर हम लोगों द्वारा मिलर द्वारा तैयार किए गए चावलों की गुणवत्ता की जांच की जाती रही है. आज भी उसी सिलसिले में हम लोगों ने जांच किया. एजीएम की नियुक्ति की गई है गुणवत्ता की जांच के लिए और टिगिग, स्टिचिंग से लेकर सभी चीज सही पाया गया है.


मौके पर शंभू शरण सिंह प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुमारखंड, पैक्स बिहार खाद्य निगम गोदाम प्रबंधक जिया अहमद, अध्यक्ष शिवानंद चौधरी मिलर मुरलीगंज मुकेश कुमार मौजूद थे.



जिले से चार सदस्यीय पदाधिकारी दल द्वारा सीएमआर चावल की गुणवत्ता की जांच शुरू जिले से चार सदस्यीय पदाधिकारी दल द्वारा सीएमआर चावल की गुणवत्ता की जांच शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 18, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.