रविवार को लायन क्लब मधेपुरा द्वारा सिंहेश्वर में लायन दिलीप खंडेलवाल के सौजन्य से एक मेगा हेल्थ कैम्प का सफल आयोजन हुआ जिसमें लगभग तीन सौ से अधिक मरीजों को जांच कर दवा भी दी गई ।

जांच के दौरान लगभग पचास मधुमेह एवम् तीस हाइपरटेंशन तथा दस मोतियाबिंद के मरीज़ की पहचान कर सही सलाह दी गई एवम् दवा भी दी गई । ये आयोजन लायन दिलीप खंडेलवाल के माता पिता की पुण्य तिथि पर किया गया। बताया गया कि इस कैंप में सभी लायन मित्रों का सहयोग रहा जो अभूतपूर्व था ।
चिकित्सक के रूप में अध्यक्ष लायन्स क्लब मधेपुरा डॉ एस एन यादव, उपाध्यक्ष डॉ डी के सिंह, सचिव डॉ आर के पप्पू , डॉ बी एन भारती, डॉ नायडू कुमारी, डॉ संजय डॉ प्रणव प्रताप तथा उपाध्यक्ष लायन चन्द्रशेखर , कोषाध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, लायन ओम, अशोक, विकास, अनिल, कन्हैया, सुधीर एवम् अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे ।


जांच के दौरान लगभग पचास मधुमेह एवम् तीस हाइपरटेंशन तथा दस मोतियाबिंद के मरीज़ की पहचान कर सही सलाह दी गई एवम् दवा भी दी गई । ये आयोजन लायन दिलीप खंडेलवाल के माता पिता की पुण्य तिथि पर किया गया। बताया गया कि इस कैंप में सभी लायन मित्रों का सहयोग रहा जो अभूतपूर्व था ।
चिकित्सक के रूप में अध्यक्ष लायन्स क्लब मधेपुरा डॉ एस एन यादव, उपाध्यक्ष डॉ डी के सिंह, सचिव डॉ आर के पप्पू , डॉ बी एन भारती, डॉ नायडू कुमारी, डॉ संजय डॉ प्रणव प्रताप तथा उपाध्यक्ष लायन चन्द्रशेखर , कोषाध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, लायन ओम, अशोक, विकास, अनिल, कन्हैया, सुधीर एवम् अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे ।

लायन क्लब ने किया मेगा हेल्थ कैम्प का सफल आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 09, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 09, 2020
Rating:

No comments: