मधेपुरा जिले के कुमारखंड बीआरसी के सभी 14 संकुल संसाधन केंद्र के प्रारंभिक विद्यालय के कक्षा 3 ,4 एवं 5 के गणित एवं भाषा के नामित शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हो गया है।
बिहार शिक्षा परियोजना एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रखंड के चिन्हित 7 संकुल संसाधन केंद्र सह प्रशिक्षण स्थल पर मंगलवार को पांचवें दिन प्रशिक्षण समाप्त हो गया । प्रखंड के मध्य विद्यालय इसरायण कला संकुल संसाधन केंद्र सह प्रशिक्षण शिविर में सीआरसीसी अनंत कुमार एवं मध्य विद्यालय परमानंदपुर सीआरसी के समन्वयक रामविलास कुमार एवं विशेष प्रशिक्षण मोहम्मद शदाब असरफ ने बतौर प्रशिक्षक प्रतिभागी शिक्षकों को भाषा कौशल के आधार पर समूह बनाकर बच्चों को उनके भाषा और गणित के स्तरानुसार शिक्षण गतिविधियां संचालित करने के तरीके, बच्चों के पढ़ने का कौशल जांच करने के तरीके, गणित शिक्षण में स्तरानुसार समूह बनाने के तरीके, बच्चों के गणित के सवाल हल करने के कौशल जांच करने का तरीका ,भाषा एवं गणित शिक्षण का लक्ष्य, कक्षा संचालन, बड़े और छोटे समूह एवं व्यक्तिगत गतिविधि, भाषा के समूह में प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियां, पढना, कहानी पढ़ना, खेल व बारहखडी लेखन, बाराखड़ी चार्ट पढ़ना, अक्षर समूह, अक्षर समूह के खेल, शब्दों की अंताक्षरी ,बारहखडी का खेल, मिलते जुलते शब्द, शब्द समुह का खेल, अधूरे वाक्य पूरे करने, माइंड मेपिंग , अनुच्छेद समूह के खेल, समूह कहानी, कहानी समूह के खेल ,गणित के समूहों में प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियां, बंडल तीलियों से गिनना, गणितीय क्रियाएं, शाब्दिक सवाल के नमूने, बंडल तीली के द्वारा गतिविधियां कराने के नियम , प्रारंभिक एवं अंक पहचान, साधारण जोड़, साधारण घटाव, खेल के माध्यम से संख्या पहचान ,साधारण और हासिल वाला जोड़ - घटाव, शाब्दिक सवाल, गुणा और भाग ,संख्याओं का बिस्तारित रूप आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा किया।
प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्र गा जन मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता ------ के गान के साथ प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया । प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में बैद्यनाथ प्रसाद यादव, सरिता कुमारी, मानवी, रुकमणी कुमारी, रेखा कुमारी, पंकज कुमार, मोहम्मद इश्तियाक ,राजकुमारी ,मिथिलेश कुमार एवं नवीन कुमार समेत 48 प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे।
इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय करूवैली सीआरसी में समन्वयक नीरज कुमार एवं सहायक प्रशिक्षक धीरज कुमार, आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय कुमारखंड सीआरसी में समन्वयक राजकिशोर यादव ,मध्य विद्यालय का रघुनियां सीआरसी में समन्वयक संजय कुमार , आर्दश मध्य विद्यालय रामनगर महेश सीआरसी में समन्वयक मोहम्मद मजहर आलम ने बतौर प्रशिक्षक प्रशिक्षण दिया गया ।

बिहार शिक्षा परियोजना एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रखंड के चिन्हित 7 संकुल संसाधन केंद्र सह प्रशिक्षण स्थल पर मंगलवार को पांचवें दिन प्रशिक्षण समाप्त हो गया । प्रखंड के मध्य विद्यालय इसरायण कला संकुल संसाधन केंद्र सह प्रशिक्षण शिविर में सीआरसीसी अनंत कुमार एवं मध्य विद्यालय परमानंदपुर सीआरसी के समन्वयक रामविलास कुमार एवं विशेष प्रशिक्षण मोहम्मद शदाब असरफ ने बतौर प्रशिक्षक प्रतिभागी शिक्षकों को भाषा कौशल के आधार पर समूह बनाकर बच्चों को उनके भाषा और गणित के स्तरानुसार शिक्षण गतिविधियां संचालित करने के तरीके, बच्चों के पढ़ने का कौशल जांच करने के तरीके, गणित शिक्षण में स्तरानुसार समूह बनाने के तरीके, बच्चों के गणित के सवाल हल करने के कौशल जांच करने का तरीका ,भाषा एवं गणित शिक्षण का लक्ष्य, कक्षा संचालन, बड़े और छोटे समूह एवं व्यक्तिगत गतिविधि, भाषा के समूह में प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियां, पढना, कहानी पढ़ना, खेल व बारहखडी लेखन, बाराखड़ी चार्ट पढ़ना, अक्षर समूह, अक्षर समूह के खेल, शब्दों की अंताक्षरी ,बारहखडी का खेल, मिलते जुलते शब्द, शब्द समुह का खेल, अधूरे वाक्य पूरे करने, माइंड मेपिंग , अनुच्छेद समूह के खेल, समूह कहानी, कहानी समूह के खेल ,गणित के समूहों में प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियां, बंडल तीलियों से गिनना, गणितीय क्रियाएं, शाब्दिक सवाल के नमूने, बंडल तीली के द्वारा गतिविधियां कराने के नियम , प्रारंभिक एवं अंक पहचान, साधारण जोड़, साधारण घटाव, खेल के माध्यम से संख्या पहचान ,साधारण और हासिल वाला जोड़ - घटाव, शाब्दिक सवाल, गुणा और भाग ,संख्याओं का बिस्तारित रूप आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा किया।
प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्र गा जन मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता ------ के गान के साथ प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया । प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में बैद्यनाथ प्रसाद यादव, सरिता कुमारी, मानवी, रुकमणी कुमारी, रेखा कुमारी, पंकज कुमार, मोहम्मद इश्तियाक ,राजकुमारी ,मिथिलेश कुमार एवं नवीन कुमार समेत 48 प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे।
इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय करूवैली सीआरसी में समन्वयक नीरज कुमार एवं सहायक प्रशिक्षक धीरज कुमार, आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय कुमारखंड सीआरसी में समन्वयक राजकिशोर यादव ,मध्य विद्यालय का रघुनियां सीआरसी में समन्वयक संजय कुमार , आर्दश मध्य विद्यालय रामनगर महेश सीआरसी में समन्वयक मोहम्मद मजहर आलम ने बतौर प्रशिक्षक प्रशिक्षण दिया गया ।

भाषा और गणित के नामित शिक्षकों का 5 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण समाप्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2019
Rating:

No comments: