गुरुदेव साधू वासवानी जी की 139वीं जयंती आज मधेपुरा में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर साधू वासवानी सत्संग मधेपुरा के द्वारा शान्ति यात्रा. सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया.
शान्ति यात्रा में शाकाहार अपनाने का सन्देश दिया गया. बताया गया कि 25 नवम्बर को साधू वासवानी का जन्मदिवस है और इस दिन पूरी दुनिया में उनके अनुयायी शाकाहार दिवस (Meatless Day) मनाते हैं.
कार्यक्रम का आरम्भ साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव 'मधेपुरी' ने किया. शान्ति यात्रा को डॉ. श्यामल कुमार सुमित्र ने झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में शहर के सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें वरुण साह, वीना देवी, सपना, किरण सुल्तानियां, सहेली, मोहन, मितेश केडिया, नेहा, निशा, सुलोचना देवी मनीषा आदि प्रमुख रूप से थे.

शान्ति यात्रा में शाकाहार अपनाने का सन्देश दिया गया. बताया गया कि 25 नवम्बर को साधू वासवानी का जन्मदिवस है और इस दिन पूरी दुनिया में उनके अनुयायी शाकाहार दिवस (Meatless Day) मनाते हैं.
कार्यक्रम का आरम्भ साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव 'मधेपुरी' ने किया. शान्ति यात्रा को डॉ. श्यामल कुमार सुमित्र ने झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में शहर के सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें वरुण साह, वीना देवी, सपना, किरण सुल्तानियां, सहेली, मोहन, मितेश केडिया, नेहा, निशा, सुलोचना देवी मनीषा आदि प्रमुख रूप से थे.

मधेपुरा में मनाई गई गुरुदेव साधू वासवानी जी की 139वीं जयंती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 25, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 25, 2018
Rating:

No comments: