जिला मुख्यालय से महज थोड़ी दूर कॉमर्स कॉलेज के पास एनएच 107 पर आज ट्रक और टेम्पो में आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में जहाँ टेम्पो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीँ एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सुबह करीब छ: बजे ये दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक (BR 11 GA 1425) मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रही थी और सहरसा की ओर से आती एक टेम्पो (BR 43 A 1492) सहरसा से चूड़ी लेकर मधेपुरा आ रही थी और आपस में टकरा गई. टक्कर में ऑटो चालक संजय भगत तरह घायल हो गए, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा भेजा गया, जहाँ बताते हैं कि चालक संजय भगत की डीएमसीएच में मौत हो गई. जानकारी दी गई कि दूसरा घायल पास का रहने वाला एक व्यक्ति सुरेश प्रसाद यादव मॉर्निंग वाक में निकला था जो इस दुर्घटना की चपेट में आ गया. घायल को सादर अस्पताल के लिए भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सुबह करीब छ: बजे ये दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक (BR 11 GA 1425) मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रही थी और सहरसा की ओर से आती एक टेम्पो (BR 43 A 1492) सहरसा से चूड़ी लेकर मधेपुरा आ रही थी और आपस में टकरा गई. टक्कर में ऑटो चालक संजय भगत तरह घायल हो गए, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा भेजा गया, जहाँ बताते हैं कि चालक संजय भगत की डीएमसीएच में मौत हो गई. जानकारी दी गई कि दूसरा घायल पास का रहने वाला एक व्यक्ति सुरेश प्रसाद यादव मॉर्निंग वाक में निकला था जो इस दुर्घटना की चपेट में आ गया. घायल को सादर अस्पताल के लिए भर्ती कराया गया है.
ट्रक और टेम्पो की टक्कर में एक की मौत, मॉर्निंग वाक कर रहा दूसरा घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2015
Rating:
No comments: