अजूबा बच्चा बना लोगों के लिए कौतूहल

रूद्र ना० यादव/२१ जुलाई २०११
सदर अस्पताल मधेपुरा में आज जन्मे एक बच्चे को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो गयी.बच्चा देखने में भी अजीब था.जन्म लेते ही मर गए इस बच्चे को सर नहीं था, आँखें टेढ़ी थी और नाक ऊपर के होठ से जुडा हुआ था.कोई इसे भगवान श्री गणेश का रूप बता रहा था तो कोई इसे दैत्य का रूप.
   चिकित्सकों के अनुसार ऐसे बच्चे खासकर गर्भवती महिलाओं के उचित खान-पान और देख-रेख नहीं होने से होते हैं और इस तरह के अजूबे बच्चे का मरना भी लगभग तय होता है.देखा जाय तो सरकार प्रत्येक एक हजार की आबादी पर एक आंगनबाड़ी केन्द्र खोल रखी है और प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र को प्रति माह ११,००० रूपये पोषाहार योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की ही देख रेख के लिए दिए जाते हैं.ऐसे में गर्भ में ऐसे बच्चे का पलना इस पोषाहार योजना को एक करारा झटका है.
अजूबा बच्चा बना लोगों के लिए कौतूहल अजूबा बच्चा बना लोगों के लिए कौतूहल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 21, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. This condition is called Anencephaly a type of Neural tube defect. Its most common cause is Deficiency of Folic Acid during pregnancy. Only prevention is strongly suggest the Folic acid supplimentation before conceiving and during pregnancy. So gift your friends Folic Acid in their wedding rather than giving some costly gifts. Or implement essential Folic acid consumption ia all child bearing age group lady

    ReplyDelete
  2. aise abvp walo ne jo kiya main bhi unka pura samrthan deta hoon. ab kya kare kai mahine guajar gaye hain muhge bhi result ke intjar me. par abhi tak result ka koi hawa tak nahi chala,ab to result ko lekar man se khusi ya gam dono nikal gaya hai.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.