राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स में अन्डर 19 बालक वर्ग में अमरेश को तृतीय स्थान

राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स में पूर्णिया में 13 से 16 नवम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में अन्डर 19 बालक वर्ग में मधेपुरा के अमरेश कुमार 5000 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित। दल प्रभारी शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक नरेश कुमार ने उक्त जानकारी दी।

वहीं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता कुमारी ने कहा जिले के खिलाड़ी प्रतिभावान हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मधेपुरा के खिलाड़ियों विभिन्न विधाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सरक्षक सह राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, पूर्व एथलेटिक्स संध के सचिव सह प्रशिक्षक संत कुमार, पूर्व अध्यक्ष देवराज अर्स उफ अंजीर बिहारी,जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह कबड्डी संध के संयोजक अरुण कुमार, सचिव रौशन कुमार शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनोज कुमार, दिलीप कुमार, रितेश रंजन,विमल कुमार भारती, कैलाश कुमार कौशल, अमरेन्द्र कुमार अमर, गुलशन कुमार, प्रवीण कुमार, निशु कुमार सिन्हा,गौरी शंकर कुमार, रत्नेश कुमार, बंटीं कुमार आदि ने अमरेश कुमार को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनायें दी हैं.

(नि. सं.)

राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स में अन्डर 19 बालक वर्ग में अमरेश को तृतीय स्थान राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स में अन्डर 19 बालक वर्ग में अमरेश को तृतीय स्थान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 16, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.