एकतरफा गलत मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ पप्पू यादव पहुँचे आलमनगर

जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आलमनगर में सर्वेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर पहुँच कर पिछले एक जनवरी को सर्वेश्वर प्रसाद सिंह पर गलत मामला दर्ज करने की आलोचना करते हुए कहा कि प्रशासन की कार्रवाई निन्दनीय है. गलत आरोप लगाकर एकतरफा कार्रवाई की गई है 

इस दौरान उन्होनें डीएसपी उदाकिशुनगंज से मोबाइल पर बातचीत कर उचित कार्रवाई करने की बात कही. वहीं पनसलवा में एक विकलांग व्यक्ति पर कुछ दंबगों द्वारा मारपीट एवं जुर्माना करने के साथ पांच लाख रुपया रंगदारी मागने की शिकायत पर जाप सुप्रीमो ने घटना पर लगाम लगाने के साथ कार्रवाई करने एवं न्याय दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अन्याय बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं पदाधिकारी की मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने पिछले दिनों बीएसएसबी के परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज का घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने में  शिक्षा माफिया एवं पैसे वालों के कारण होता है. इसके लिए शिक्षा मंत्री सहित वरीय पदाधिकारी जिम्मेदार हैं. प्रश्न पत्र लीक से मेधावी छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है एवं पैसे एवं पहुंच वाले लोगों के बच्चे नौकरी पा जाते हैं. इसलिए इस परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा ली जानी चाहिए जो छात्र के हित में है एवं इसकी जांच हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के द्वारा की जानी चाहिए. इसमें दोषी अधिकारी, नेताओं एवं शिक्षा माफिया पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. 

उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना गरीबी एवं आर्थिक आधार पर होनी चाहिए. आर्थिक आधार पर ही जरूरतमंद लोगों की पहचान की जानी चाहिए. उन्हें ही सबसे पहले सरकारी सहायता मिलनी चाहिए. जिससे उन्हें आगे बढ़ने में सहायता मिले. इससे  गरीबों को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी. 

वहीं इस दौरान सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद गुड़िया देवी, सुनील कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन ऋषिदेव, अशोक सिंह, जाप नेता दिलीप यादव, चंदेश्वरी राम, पुरैनी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहादत, बिहारीगंज पूर्व सांसद प्रतिनिधि गोपाल जयसवाल, आलमनगर जाप नेता विकास कुमार, जाप जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, पूर्व युवा अध्यक्ष अनिल अनल, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र यादव, बिजेंदर साह, अजय सिंह, निशांत कुमार सहित कई जाप नेता मौजूद थे.

(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

एकतरफा गलत मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ पप्पू यादव पहुँचे आलमनगर एकतरफा गलत मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ पप्पू यादव पहुँचे आलमनगर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 07, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.