|मुरारी कुमार सिंह|05 फरवरी 2014|
मधेपुरा थाना के मिठाई ओपी अंतर्गत दुबियाही में
प्रतिमा विसर्जन के दौरान चली गोली से एक महिला की मौत हो गई. 
      घटना
दिन के दो बजे के आसपास की है और कई ग्रामीण इसे दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई
से जोड़ कर देख रहे हैं. बताया जाता है कि दुबियाही में हुई एक सरस्वती पूजा की
प्रतिमा जब विसर्जन के लिए गाँव की ही दूसरी डोमी यादव द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा
के प्रतिमा के पास पहुंची तो प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगजमकर नाच गाने के साथ
नारे लगाने लगे और इसी दौरान जुलूस में शामिल किसी ने फायरिंग कर दी जो एक महिला
को लगी और उसकी मौत हो गई.
      महिला
का नाम फूलदाय देवी बताया गया जो पिठाही गाँव की ही थी और चूड़ी बेचने जा रही थी.  
      गोली
चलने के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में
मधेपुरा के एसपी आनंद कुमार सिंह, मधेपुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह आदि मौके पर
पहुँच गए और फिर पुलिस ने सबकुछ नियंत्रित कर लिया. घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर
रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
मधेपुरा में प्रतिमा विसर्जन में चली गोली: एक की मौत
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 05, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 05, 2014
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 05, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 05, 2014
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: