विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।
मौके पर सिविल कोर्ट के सभी न्यायाधीश व न्यायिक कर्मी मौजूद रहे। पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षा की जिम्मेवारी प्रत्येक नागरिक की है। इस जिम्मेवारी को हम सबको मिलकर बखूबी निभाना होगा। तभी हम एक स्वच्छ और स्वथ्य मानव जीवन की कल्पना कर सकते हैं। उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि धरती पर मानवजीवन के साथ साथ जितने भी जीव जंतु हैं सभी के जीवन का मूल स्त्रोत पर्यावरण ही है। अतः हमें बेहतर पर्यावरण के लिए अपने आस पास ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाना चाहिए। इन पौधों को लगाने के बाद इनकी देखभाल भी हमें ही करनी होगी, ताकि भविष्य में यही पौधे बड़े होकर विशाल पेड़ बनेंगे और पर्यावरण को समुचित आक्सीजन देकर कार्बन डाईआक्साइड का आवशोषण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जहाँ न्यायिक पदाधिकारियों ने कोर्ट परिसर में दर्जनों फलदार पौधे सहित महोगनी, नीम और पीपल के पौधे लगाए। वहीं लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के सचिव योगेश मिश्र के नेतृत्व में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।
(विधि संवाददाता)
विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2025
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2025
Rating:


No comments: