नहीं रहे शिक्षाविद राजू भैया

मधेपुरा के शिक्षाविद, कर्म योगी, शिक्षा के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे, टी.पी. कॉलेज के संस्थापक और प्राचार्य  रतन चन्द्र के पुत्र और सभी के भैया राजू भैया ने सोमवार की सुबह अपने निवास पर अपनी अन्तिम सांस ली .

86 वर्षीय राजू भैया अपने पीछे दो पुत्र और पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. राजू भैया का शिक्षा जगत में काफी योगदान रहा है और शिक्षाविदों के बीच  काफी लोकप्रिय रहे.

उनके निधन पर सांसद दिनेश चन्द्र यादव, पूर्व विधायक अरूण कुमार, टी.पी. कॉलेज के प्राचार्य  के.पी. यादव, पूर्व प्राचार्य डा. पी. एन. पीयूष,  वार्ड पार्षद 03 डा. अभिलाषा कुमारी, डा. दीनानाथ मेहता, डा. राम सुन्दर, प्रो. शिवनाथ साह, समाज सेवी डा. ललन कुमार, प्रो. अशोक कुमार पोद्दार, डा. दिनेश प्रसाद, डा. जगदीश प्रसाद यादव, प्रो. योगेन्द्र नारायण यादव, संजय कुमार सुधांशु, ज्ञानचंद रस्तोगी, प्रो. उपेन्द्र नारायण  सहित सैकड़ो लोगों ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कर्म सदैव याद किये जाएंगे.



नहीं रहे शिक्षाविद राजू भैया नहीं रहे शिक्षाविद राजू भैया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 22, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.