मधेपुरा
में भाजपा के मंडल समिति एवं बूथ अध्यक्ष की बैठक भाजपा नेता डॉ. विजय कुमार
विमल के
आवास पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बालकिशोर यादव ने की.
विमल के
आवास पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बालकिशोर यादव ने की.
बैठक में
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विजय कुमार विमल एवं मधेपुरा विधानसभा विस्तारक बद्री
प्रसाद मंडल थे. बैठक में भाजपा प्रत्याशी डॉ. विमल ने संगठन की मजबूती के लिए
बूथ लेवल के सभी कार्यकर्ता के द्वारा मिलकर बीएलओ से नाम आदि कटवाने इत्यादि
बिंदु पर विस्तार से चर्चा की.
वहीं राज्य
सरकार की विफलता पर उन्होंने कहा कि शराबबंदी मात्र 15 माह में विफल हो गई. 15 लाख लीटर शराब जप्त, 45 हजार
लोग जेल में बंद, खुलेआम शराब की होम डिलीवरी तथा अवैध शराब का व्यापार चरम पर होना
आदि सरकार की पूरी विफलता दर्शाती है. यही नहीं, केंद्र की शिक्षा ऋण योजना का नाम
बदलकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नाम रखा. धान खरीद मात्र 18 मैट्रिक टन हुई जबकि 90 मैट्रिक
टन उत्पादन हुआ. बैठक में राज्य सरकार की और कई खामियाँ दर्शाई गई.
बैठक में
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जीत पर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गई. बैठक
में दिलीप कुमार, दीपक, बाल किशोर यादव, अरुण कुमार यादव, तेज नारायण दास, पंकज
कुमार, विश्वनाथ यादव, सुनील यादव, रत्नेश कुमार, राकेश कुमार जिरिया देवी आदि
मौजूद थे.
‘बिहार में शराबबंदी मात्र 15 माह में विफल हो गई’: डॉ. विजय कुमार विमल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 22, 2017
Rating:

