शुक्रवार को मधेपुरा जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के दुर्गापुर ग्राम कचहरी के वर्तमान सरपंच के एक वर्षीय पुत्र की मृत्यु के बाद परिजन व ग्रामीणों द्वारा दो विधवा महिला को डायन बता बंधक बनाकर मारपीट करने और बंधक महिलाओं को बचाने गयी पुलिस से झड़प व हाथापाई महंगा पड़ा ।
शुक्रवार की संध्या से देर रात्रि तक चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद और प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद नहीं समझाना सबों को महंगा पड़ चुका है। रात भर बंधक रही महिला उत्तमा देवी के फर्द बयान पर पुरैनी थाना में सरपंच चितरंजन ठाकुर सहित 22 लोगों को जहां नामजद किया गया है वहीं 500 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
इस बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पीड़ित महिला के फर्द बयान के आधार पर 23 नामजद व 500 अज्ञात के खिलाफ 3/4 डायन अधिनियम व धारा 147, 149, 341, 342, 323, 504, 506, 307 भादवि के तहत पुरैनी थानाकांड संख्या 60/17 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

डायन प्रकरणः अंधविश्वास पड़ा महंगाः सरपंच सहित 22 नामजद, 500 अज्ञात पर FIR
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 11, 2017
Rating:
