|ए.सं.|04 अगस्त 2013|
जिले के रतवारा ओपी के गंगापुर पंचायत में भोरकाठ
टोला की सुबह आज एक ही परिवार के दो लोगों के लिए बहुत ही दर्दनाक रहा. दो भाईयों
की एक साथ हुई मौत से सारा गाँव सदमे में है. घटना को बिजली विभाग की लापरवाही
मानते हुए मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
घटना
सुबह की है जब सियाराम यादव की चर रही भैंस को बिजली का करेंट लग गया. भैंस को
बचाने गए सियाराम राय को भी करेंट ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे बचाने गए उपेन्द्र
राय भी करेंट के शिकार हो गए. बचाने के क्रम में कई ग्रामीणों को भी करेंट के झटके
लगे हैं.
एक साथ
दो मौतों से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
परिजन आपदा विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे थे.
भैंस बचाने में करेंट से दो मरे: बिजली विभाग पर एफआईआर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 04, 2013
Rating:
No comments: